द हंड्रेड का 9वां मुकाबला वेल्श फायर और ओवल इन्विंसिबल्स के बीच में खेला गया और आखिरी गेंद तक चला ये मैच टाई पर समाप्त हुआ। सितारों से सजी वेल्श फायर की टीम इस मैच को आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन ओवल इन्विंसिबल्स के ऑलराउंडर टॉम करन के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने 18 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचा लिया और किसी तरह मैच को टाई करवा दिया।
इस मैच में वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे और ओवल इन्विंसिबल्स के सामने जीत के लिए 100 गेंदों में 139 रनों का लक्ष्य था लेकिन जब इन्विंसिबल्स की टीम रन चेज़ के लिए उतरी तो 92 के स्कोर पर पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि इन्विंसिबल्स की टीम ये मैच हार जाएगी लेकिन तभी नंबर 7 पर उतरकर टॉम करन ने करिश्माई पारी खेल डाली।
इस मैच में करन ने शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और डेविड पेन का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और सभी के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के लगाए। आखिरी ओवर में करन ने पेन की गेंद पर 102 मीटर का छक्का लगाकर तहलका ही मचा दिया। उनका ये छक्का देखकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद उनके छोटे भाई सैम करन का रिएक्शन देखने लायक था। सैम करन ये छक्का देखकर खुशी से झूम रहे थे।
Tom Curran's monster six
— The Hundred (@thehundred) August 6, 2023
Georgia Elwiss bowls Marizanne Kapp
Matthew Short's huge hitting
Vote for your @KPSnacks Play of the Day #TheHundred