Advertisement

ENG vs IRE ODI: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए जो रूट, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दौरान अचानक इंग्लिश टीम ने जो रूट को आराम देने का फैसला किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 21, 2023 • 15:11 PM
ENG vs IRE ODI: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से अचानक बाहर हुए जो रूट, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
ENG vs IRE ODI: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से अचानक बाहर हुए जो रूट, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री (Image Source: Google)
Advertisement

ENG vs IRE ODI Series: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरे मुकाबले से पहले अचानक इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड ने अपने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर आराम देने का फैसला किया है। वहीं अब उनकी जगह टीम में टॉम कोहलर-कैडमोर को शामिल कर लिया गया है।

जी हां, जो रूट इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट टॉम कोहलर-कैडमोर को बनाया गया है जो कि एक अनकैप्ड प्लेयर हैं। कैडमोर ने अब तक 94 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 32.82 की औसत से कुल 4825 रन दर्ज हैं,  वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इस इंग्लिश खिलाड़ी के नाम 56 इनिंग में कुल 1808 रन दर्ज हैं। इस खिलाड़ी को दूसरे वनडे मैच में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Trending


बात करें अगर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के बारे में तो इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना एक गेंद डाले रद्द हो गया था, वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम ने इस सीरीज में अपने कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम की अगुवाई जैक क्रॉली कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम कोहलर-कैडमोर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, सैम हैन, विल जैक, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल राशिद, डेविड विली, रीस टॉपले, मार्क वुड, गस एटकिंसन।


Cricket Scorecard

Advertisement