ENG vs IRE ODI Series: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरे मुकाबले से पहले अचानक इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड ने अपने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर आराम देने का फैसला किया है। वहीं अब उनकी जगह टीम में टॉम कोहलर-कैडमोर को शामिल कर लिया गया है।
जी हां, जो रूट इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट टॉम कोहलर-कैडमोर को बनाया गया है जो कि एक अनकैप्ड प्लेयर हैं। कैडमोर ने अब तक 94 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 32.82 की औसत से कुल 4825 रन दर्ज हैं, वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इस इंग्लिश खिलाड़ी के नाम 56 इनिंग में कुल 1808 रन दर्ज हैं। इस खिलाड़ी को दूसरे वनडे मैच में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Somerset's Tom Kohler-Cadmore has been added to our Men's ODI squad
— England Cricket (@englandcricket) September 21, 2023
More here: https://t.co/H37pkzaBOX#ENGvIRE | #EnglandCricket pic.twitter.com/4yaP6bBef0
बात करें अगर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के बारे में तो इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना एक गेंद डाले रद्द हो गया था, वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम ने इस सीरीज में अपने कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम की अगुवाई जैक क्रॉली कर रहे हैं।