टॉम मूडी ने चुनी IPL 2020 की बेस्ट XI, कोहली और स्टोइनिस को नहीं मिली जगह; देखें पूरी टीम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और अब कमेंट्री बॉक्स में अपनी सेवाएं देने वाले टॉम मूडी ने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने सबको हैरान करते हुए इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तथा दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को जगह नहीं दिया है।
टॉम मूडी ने अपनी इस प्लेइंग प्लेइंग में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को बतौर ओपनर जगह दी है। तीसरे नंबर पर इस साल मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। चौथे नंबर पर मूडी ने रॉयल चैलेंजर्स के तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को रखा है। पांचवें स्थान पर मुंबई के तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने जगह बनाई है।
Trending
इस टीम में मूडी ने राहुल तेवतिया के रूप में एकमात्र ऑलराउंडर को रखा है। सातवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान मौजूद है। आठवें नंबर पर इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जगह बनाई है। नौवें पर दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलने वाले पर्पल कैप होल्डर कागिसो रबाडा को जगह मिली है। इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल और मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह के रूप में अन्य दो मुख्य गेंदबाज है।
टॉम मूडी ने द्वारा चुनी गई IPL इलेवन कुछ ऐसी ऐसी दिखती है :
शिखर धवन ,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव ,एबी डी विलियर्स ,ईशान किशन, राहुल तेवतिया, राशिद खान,जोफ्रा आर्चर,कागिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह।