20 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। जिसमें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए एसेक्स के टॉम वेस्टले और मिडिलसेक्स डाविड मालन को मौका दिया गया है।
गैरी बैलेंस चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हा गए हैं। उनकी जगह वेस्टले को टीम में जगह मिल सकती है और वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। मलान को प्लेइंग इलेवन में मौका इस पर निर्भर करता है कि इंग्लैंड इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाता है या नही।
वेस्टले ने अपनी काउंटी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और 53.11 की औसत से 478 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मलान ने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 से इंटरनेशनल डैब्यू करते हुए 44 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी खेली थी।