ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 21 मई (CRICKETNMORE): कैरेबियाई मीडिया दिग्गज टॉनी कोजियर का यहां कोरल रिज मेमोरियल गार्डन्स में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोजियर की अंतिम यात्रा में कई गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय क्रिकेट समुदाय के कई सदस्य मौजूद रहे। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, इसमें बारबाडोस दिग्गज गैरी सोबर्स, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज एवर्टन वीक्स और दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वेस हाल भी शामिल थे।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के कई पूर्व स्टार कोजियर के अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद रहे, जिनमें पूर्व कप्तान और चयनकर्ता समिति के चेयरमैन क्लीव लॉयड, दिग्गज तेज गेंदबाज और बारबाडोस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जोएल गार्नर, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच फिल सिमंस और वेस्टइंडीज के पूर्व उप-कप्तान डेरेक मरे के नाम शामिल हैं।
बारबाडोस के खेल मंत्री स्टीफन लाशले और विपक्ष की नेता मिया मोटले भी कोजियर के अंतिम संस्कार में आए लोगों में शामिल थे।