Top 3 biggest overseas flops of IPL 2021 till 29th match (Image Source: Google)
बायोबबल में कोरोना के प्रेवश के बाद आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया और अभी फिलहाल इसके होने की कोई संभावना नहीं है। अभी सभी विदेशी खिलाड़ियों की उनके घर छोड़ने का इंतजाम हो रहा है।
आईपीएल में अभी तक 29 मैच खेले गए थे और अभी भी 31 मैच बचे हुए थे। ऐसे में आज एक नजर डालते है अभी तक के सीजन में ऐसे 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो रहे है सुपर फ्लॉप।
निकोलस पूरन(पंजाब किंग्स) - वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन बल्ले से रन नहीं बना पाए। सीजन में उन्होंने कुल 7 मैच खेलें जिसमें वो 4 बार शर्मनाक तरीके से जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे और इनके बल्ले से केवल 28 रन ही निकले पाएं। आखिरकार 8वें मैच में पूरन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह डेविड मलान को मौका मिला।