Top 3 Run Scorer of India vs New Zealand ODI Series ()
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम की। इसी के साथ भारत ने लगातार सात द्विपक्षीय सीरीज जीतने का कीर्तिमान बना दिया। यह भारत की लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीत का रिकार्ड है। इससे पहले भारत ने लगातार छह द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन में बल्लेबाजों ने अहम रोल निभाया और पूरी सीरीज में भी बल्लेबाजों का खूब दबदबा रहा। आइए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
विराट कोहली
मैन ऑफ द सीरीज रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 87.67 की औसत से 263 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शानदार शतक भी जड़े।

