साल 2020 के टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक ही भारतीय
इस साल कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट का खेल बाहत प्रभावित हुआ। हालांकि साल के दूसरे सत्र में क्रिकेट को बिना दर्शकों के खेला गया जिससे फैंस के चहेरे पर खुशी वापस लौटी। अगर देखा जाए तो कहीं ना कहीं
इस साल कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट का खेल बाहत प्रभावित हुआ। हालांकि साल के दूसरे सत्र में क्रिकेट को बिना दर्शकों के खेला गया जिससे फैंस के चहेरे पर खुशी वापस लौटी। अगर देखा जाए तो कहीं ना कहीं टी-20 के मैचों से लोगों में एक अलग जान आ गई और हर इस दौरान अलग-अलग देशों में कई टी-20 लीग देखने को मिले।
पहले वेस्टइंडीज में कैरिबियन प्रीमियर लीग, भारत में आईपीएल, श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग और अभी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है।
Trending
आज हम नजर डालेंगे टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम पर जिन्होंने साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाए है।
5) शोएब मलिक
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक दुनिया भर में टी-20 मैचों में हिस्सा लेते है और अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन करने की कोशिश करते है। इस साल मलिक ने कुल 43 मैच खेले है जिसकी 36 पारियों में 35.51 की औसत से कुल 1030 रन बनाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 80 रनों का रहा है। मालिक ने इस साल कुल 8 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है।
4) केएल राहुल
शानदार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2020 में 25 मैच खेले है जिसकी 24 पारियों में 51.14 की औसत से इन्होंने 1074 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान राहुल का उच्चतम स्कोर नाबाद 132 रनों का रहा है और उनके नाम 9 अर्धशतक तथा 1 शतक दर्ज है।
3) एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के दाएं हाथ के ओपनर एलेक्स हेल्स ने इस साल 37 मैचों की 35 पारियों में 32.72 की औसत से कुल 1080 रन बनाए है। इस दौरान हेल्स ने 8 अर्धशतक जामाए है और इनका उच्चतम स्कोर 85 रनों का रहा है।