Cricket Image for IPL 2022 Auction : ये हैं वो 5 खिलाड़ी, जिन्होंने ऑक्शन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई (Image Source: Google)
IPL Mega Auction 2022 : बेंगलुरु में जारी आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। ऐसे में आप लोग भी ये जानने के लिए बेताब होंगे कि ऐसे कौन से खिलाड़ी थे जिन्होंने जमकर पैसा बटोरा, तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने मेगा ऑक्शन में खूब पैसा बटोरा।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। वो अब तक इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। किशन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और इससे पहले भी वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। बता दें कि पहली बार आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में मुंबई की टीम ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।