4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ राजकोट के मैदान से होगा। 1984- 85 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत पहुंची है। भारत की टीम इस समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर है तो वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है। एक तरफ जहां भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाकर न्यूजीलैंड का 3- 0 से सफाया कर दिया तो वहीं इग्लैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट मैच हारकर भारत पहुंची है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
ऐसे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाकर कुछ कमाल करने की सोच रही होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि भारत की टीम खासकर कोहली की कप्तानी में बेहद खतरनाक है जिससे इंग्लैंड की टीम को भारत को भारत में हराने के लिए काफी अच्छा खेल दिखाना होगा।
लेकिन आपको हम बताने जा रहे हैं इंग्लैंड के ऐसे 5 खिलाड़ी जो भारतीय टीम क समीकरण को बिगाड़ सकते हैं।