साल 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2025 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल है जो कि साल 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
5. संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन साल 2025 में भारत के लिए पांचवें सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैच की 11 इनिंग में 222 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया। हालांकि इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20.18 का रहा और उन्होंने एक ही अर्धशतक जड़ा।
4. शुभमन गिल (Shubman Gill): टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल, जो कि कुछ समय पहले तक टी20 टीम के उपकप्तान थे, वो इस खास लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। साल 2025 में शुभमन गिल ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल खेले और 24.25 की औसत से कुल 291 रन बनाए। हालांकि साल के अंत तक उनका फॉर्म बेहद ही खराब हो गया और इसी वज़ह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए भी नहीं चुना गया।