Most Runs And Most Wickets In ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत पहली टीम बनी, जिसने तीन बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जिसमें डेरिल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन की विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज औऱ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज