Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, पहला नाम जानकर हो जाएंगे दंग

वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जानें वाला है। तो हम आपको उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 05, 2023 • 14:42 PM
वनडे में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, पहला नाम जानकर हो जाएंगे दंग
वनडे में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, पहला नाम जानकर हो जाएंगे दंग (Image Source: Google)
Advertisement

इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप को लेकर टीमें जमकर तैयारी करने में जुटी हुई। वो दूसरे देशों के साथ तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए दूसरे देशों के साथ खेल रहे है। 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इस वजह से उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत की तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है और वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही करेंगे। पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है। तो हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। 

1. अजीत अगरकर

Trending


इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपनी जगह बनाई है जोकि थोड़ा हैरान कर देने वाला है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बल्लेबाजी करना आता था। 14 दिसंबर 2000 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत 43.3 ओवर में 216/6 पर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद अगरकर मैदान पर आये और अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 25 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी पारी की मदद से भारत 50 ओवर में एक विकेट खोकर 301 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे। भारत ने यह मैच 39 रन से जीत लिया था। 

2. कपिल देव

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। दिग्गज ऑलराउंडर ने 29 मार्च 1983 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। उस मैच में कपिल ने 38 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी कप्तानी पारी की मदद से भारत ने यह मैच 27 रन से अपने नाम कर लिया था। 

3. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ को आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए नहीं जाना जाता हैं। हालांकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में आक्रमक अंदाज में फिफ्टी जड़ते हुए दिखा दिया कि वो भी बड़े शॉट लगा सकते हैं। दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने 22 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की शतकीय पारी के बाद द्रविड़ की यह अर्धशतकीय पारी देखने लायक थी। अंत में भारत ने यह मैच 145 रन के विशाल अंतर से जीत लिया था। 

4. युवराज सिंह

27 दिसंबर 2004 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत मंच तैयार कर लिया था। इसके बाद युवराज सिंह ने पारी को बेहतरीन फिनिशिंग टच दिया। युवी ने इस मैच में 22 गेंद में फिफ्टी बनाई। वहीं मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इसी पारी की मदद से भारत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 348 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। अंत में भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को 91 रन से हरा दिया। 

5 . वीरेंद्र सहवाग

Also Read: Live Scorecard

24 अक्टूबर 2001 को स्टैंडर्ड बैंक त्रिकोणीय टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने केन्या के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े। शानदार शुरुआत का फायदा उठाने के लिए सहवाग को तीसरे नंबर पर भेजा गया। सहवाग ने इस चीज का फायदा उठाया और सिर्फ 22 गेंदों पर 50 रन ठोंक डाले। वो इस मैच में 23 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 351 का स्कोर बनाया और 186 के विशाल अंतर से जीत लिया। 


Cricket Scorecard

Advertisement