इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप को लेकर टीमें जमकर तैयारी करने में जुटी हुई। वो दूसरे देशों के साथ तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए दूसरे देशों के साथ खेल रहे है। 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इस वजह से उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत की तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है और वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही करेंगे। पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है। तो हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।
1. अजीत अगरकर
इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपनी जगह बनाई है जोकि थोड़ा हैरान कर देने वाला है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बल्लेबाजी करना आता था। 14 दिसंबर 2000 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत 43.3 ओवर में 216/6 पर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद अगरकर मैदान पर आये और अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 25 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी पारी की मदद से भारत 50 ओवर में एक विकेट खोकर 301 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे। भारत ने यह मैच 39 रन से जीत लिया था।