Top-5 Players With Highest Score In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में एक इनिंग में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पहले पायदान पर मौजूद हैं।
5. सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर रहमान मौजूद हैं, जिन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में खेले गए मुकाबले में महज़ 54 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 80 रन बनाए। बता दें कि टी20 एशिया कप में सब्बीर अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 181 रन बनाए हैं।