IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, विराट कोहली रहे इस नंबर पर (Image Source: BCCI)
Top 5 run-scorers of IPL 2025: फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल 2025 का समापन हो गया। इस सीजन में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया औऱ जमकर रन बटोरे। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
साईं सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। सुदर्शन ने 15 पारियों में 54,21 की औसत और 156.17 की स्ट्राईक रेट से 759 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक औऱ 1 शतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान 88 चौके जड़े, जो एक आईपीएल सीजन में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं।