Advertisement

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, विराट कोहली रहे इस नंबर पर

Top 5 run-scorers of IPL 2025: फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल 2025 का समापन हो गया। इस सीजन में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया औऱ जमकर रन बटोरे।

Advertisement
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, विराट कोहली रहे इस नंबर पर
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, विराट कोहली रहे इस नंबर पर (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2025 • 02:23 PM

Top 5 run-scorers of IPL 2025: फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल 2025 का समापन हो गया। इस सीजन में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया औऱ जमकर रन बटोरे। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2025 • 02:23 PM

साईं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। सुदर्शन ने 15 पारियों में 54,21 की औसत और 156.17 की स्ट्राईक रेट से 759 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक औऱ 1 शतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान 88 चौके जड़े, जो एक आईपीएल सीजन में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं। 

सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 16 पारियों में 65.18 की औसत और 167.91 की स्ट्राईक रेट से 717 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा।  उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाने वाले विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 15 मैच में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राईक रेट से 657 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ पचास प्लस स्कोर बनाए। 

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 15 मैचों में 50 की औसत और 155.87 की स्ट्राईक रेट से 650 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह पचास प्लस स्कोर बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा। बतौर कप्तान उन्होंने मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए। 

मिचेल मार्श

Also Read: LIVE Cricket Score

लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मार्श ने 13 पारियों में 48.23 की औसत और 163.70 की औसत से 627 रन बनाए। इस दौरान मार्श ने छह अर्धशतक और एक अर्धशतक जड़ा। 

Advertisement
Advertisement