Advertisement

ये हैं IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, कागिसो रबाडा ने जीती पर्पल कैप

मुंबई इंडियंस ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। दिल्ली भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन इस सीजन उसकी...

Advertisement
Top 5 Wicket takers of IPL 2020, Kagiso Rabada takes home Purple Cap
Top 5 Wicket takers of IPL 2020, Kagiso Rabada takes home Purple Cap (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2020 • 09:49 AM

मुंबई इंडियंस ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। दिल्ली भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन इस सीजन उसकी गेंदबाजी बहुत शानदार रही। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दोनों फाइनलिस्ट टीमों के चार खिलाड़ी शामिल है। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2020 • 09:49 AM

कागिसो रबाडा

Trending

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीती। रबाडा ने 17 मैचों से 30 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 24 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वह एक आईपीएल सीजन में 30 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि वह फाइनल में अपना जादू नहीं दिखाई दिए।   

जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस से प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह ने 15 गेंदों में 27 विकेट हासिल किए औऱ 14 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। हालांकि बुमराह फाइनल में एक भी विकेट अपने खाते में नहीं डाल पाए। 

ट्रेंट बोल्ट

फाइनल में धमाल मचाने वाले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन खेले गए 15 मैचों में 25 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बोल्ट फाइनल में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। इस सीजन में उन्होंने पावरप्ले के दौरान 16 विकेट हासिल किए,जो किए एक आईपीएल में पहले 6 ओवरों में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। 

एनरिक नॉर्खिया

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। नॉर्खिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किए, जिसमें 33 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया था। वोक्स ने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।

युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में एकमात्र स्पिनर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में 21 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
 

Advertisement

Advertisement