Top 5 Wicket takers of IPL 2020, Kagiso Rabada takes home Purple Cap (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। दिल्ली भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन इस सीजन उसकी गेंदबाजी बहुत शानदार रही। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दोनों फाइनलिस्ट टीमों के चार खिलाड़ी शामिल है। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज।
कागिसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीती। रबाडा ने 17 मैचों से 30 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 24 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वह एक आईपीएल सीजन में 30 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि वह फाइनल में अपना जादू नहीं दिखाई दिए।



