2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमें करेंगी क्वालीफाई,वेस्टइंडीज समेत ये 3 टीम हुई बाहर (Image Source: IANS)
ICC Champions Trophy 2025 : भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में लीग चरण के अंत के बाद शीर्ष सात टीमें पाकिस्तान में होने वाली आठ टीमों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जगह बना पाएंगी। पाकिस्तान मेज़बान के तौर पर पहले ही इसमें क्वालीफ़ाई कर चुका है।
आईसीसी के प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से पुष्टि की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्वालीफ़िकेशन सिस्टम आईसीसी बोर्ड ने 2021 में अप्रूव किया था, जब 2024-31 के चक्र में टूर्नामेंट को आठ टीमों का दोबारा करने का निर्णय लिया गया था।
इस बदलाव से कई बोर्ड चौंक गए हैं, जिसमें वर्ल्ड कप में खेल रही और नहीं खेलने वाली दोनों टीमें शामिल हैं। जिन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को बताया कि वे इस बात से अनजान थे कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्वालीफ़िकेशन इस टूर्नामेंट में दांव पर है।