Top Cricket News Of The Day 10th Dec (Cricketnmore)
Dec.10 - आज की टॉप क्रिकेट ख़बरें
1) इंग्लैंड की टीम 2021 में फरवरी-मार्च के महीने में भारत आएगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। ये सभी मैच मोटेरा, पुणे और चेन्नई के स्टेडियम में खेले जाएंगे। पढ़े पूरी ख़बर
2) बिग बैश लीग के पहले मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी सिक्सर्स को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 178 रन बनाए जिसके जवाब में होबर्ट की टीम 162 रन ही बना पाई। देखें FULL SCORECARD