Image of Cricketer Kane Williamson (Kane Williamson (Image Source: Google))
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बेसिन रिजर्व मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वह अपनी गर्भवती पत्नी के पास रहेंगे इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम के कोच गैरी स्टेड ने गुरुवार को कहा कि टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे और विलियमसन की जगह युवा बल्लेबाज विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, विलियमसन की पत्नी साराह इसी महीने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
स्टेड ने कहा, "यह फैसला हमने उनके और साराह के हित को देखते हुए लिया है।"