Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत इस कारण मिली, जॉनी बेयरस्टो ने बताई जीत की वजह

5 अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि इस पिच पर टॉस जीतना टीम के लिए काफी अहम रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल

Advertisement
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत इस कारण मिली, जॉनी बेयरस्टो ने बताई जीत की वजह Images
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत इस कारण मिली, जॉनी बेयरस्टो ने बताई जीत की वजह Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 05, 2019 • 02:42 PM

5 अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि इस पिच पर टॉस जीतना टीम के लिए काफी अहम रहा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 05, 2019 • 02:42 PM

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया। 

बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "हैदराबाद के मुकाबले यहां दिल्ली में पिच से थोड़ी कम बाउंस मिल रही थी। यहां टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा।" 

बेयरस्टो ने मैच में 28 गेंद पर 48 रन की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। 

बेयरस्टो ने कहा, "जब हमारे गेंदबाज मैदान में गेंद डाल रहे थे तब वो बता रहे थे कि बाउंड्री छोटी हैं और पिच के किस हिस्से पर गेंद टर्न ले रही है, लेकिन गेंदबाजी के दौरान दोनों टीमों के गेंदबाज एक दूसरे से काफी अलग थे। हमारे लड़के थोड़े छोटे हैं। वहीं, दिल्ली के गेंदबाज काफी ऊंचे हैं। ऐसे में आप केवल परिस्थिति के मुताबिक ही अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हो।" 

इंग्लैड के इस बल्लेबाज ने कहा, "जिस तरह से हमें टूनार्मेंट में शुरुआत मिली है उससे मैं काफी खुश हूं। हम लगातार तीन मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। आगे भी हमें इसी तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमारे पास काफी अच्छी टीम है।" 

Trending

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement