Cricket Image for नंबर 1 शेफाली वर्मा ने खोला राज, हरियाणा पुरुष टीम के साथ ट्रेनिंग कर बैक-फुट में (Image Source: Google)
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कहा है कि इस साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी को देखते हुए आयोजित किए गए हरियाणा पुरुष टीम के शिविर में उन्होंने ट्रेनिंग की थी जिससे उन्हें बैक-फुट में सुधार करने में मदद मिली।
शेफाली ने क्रिकइंफो से कहा, "उस शिविर से मुझे फायदा पहुंचा। पहले मेरा बैक-फुट खेल कमजोर था लेकिन रणजी गेंदबाजों को खेलने के बाद मुझे तकनीक में मदद मिली और मेरा भरोसा भी बढ़ा।"
उन्होंने कहा, "मैंने हर्षल पटेल से चर्चा की थी जो हाल ही में आईपीएल में खेले थे। मोहित शर्मा और राहुल तेवतिया से बाउंसर से पार पाने के तरीके सीखे। इन्होंने अपने इनपुट मुझसे साझा किए। मैं हरियाणा क्रिकेट संघ में सभी का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया।"