VIDEO: फिर भिड़े सिराज और ट्रेविस हेड, इस बार बैटिंग कर रहे थे 'DSP सिराज'
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के बाद ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज तीसरे दिन भी आपस में भिड़ते हुए नजर आए। इस बार सिराज बैटिंग कर रहे थे और हेड फील्डिंग कर रहे थे।
Mohammed Siraj And Travis Head Fight on Day 3: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम बल्ले और गेंद से तो फाइट देने में असफल रही लेकिन दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बातों-बातों में बवाल हो गया।
इस टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और इस बात को लेकर बाद में सोशल मीडिया पर भी बवाल हुआ। ऐसा लग रहा था कि ये एपिसोड दूसरे दिन ही खत्म हो गया लेकिन तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी और मोहम्मद सिराज बैटिंग पर आए तो एक बार फिर से हेड और सिराज के बीच भिड़ंत होती दिखी।
Trending
मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में आठ गेंदों पर सात रन बनाए लेकिन इस दौरान देखा गया कि फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े ट्रैविस हेड लगातार स्लेज वॉर जारी रखे हुए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होती देखी गई। बाद में, ट्रैविस हेड ने ही सिराज का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया कैच लेने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने हवा में मुक्का मारकर जश्न मनाया। उनके और सिराज के बीच तीसरे दिन हुई स्लेजिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Clarification on the altercation between Head and Siraj #AUSvIND pic.twitter.com/3RuOXPvu2S
— OneCricket (@OneCricketApp) December 8, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस डे-नाइट टेस्ट की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य दिया था जिसे कंगारू टीम ने 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। नैथन मैकस्वीनी 10 रन और उस्मान ख्वाजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 175 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में नितिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा शुभमन गिल औऱ ऋषभ पंत ने 28-28 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।