Mohammed Siraj And Travis Head Fight on Day 3: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम बल्ले और गेंद से तो फाइट देने में असफल रही लेकिन दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बातों-बातों में बवाल हो गया।
इस टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और इस बात को लेकर बाद में सोशल मीडिया पर भी बवाल हुआ। ऐसा लग रहा था कि ये एपिसोड दूसरे दिन ही खत्म हो गया लेकिन तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी और मोहम्मद सिराज बैटिंग पर आए तो एक बार फिर से हेड और सिराज के बीच भिड़ंत होती दिखी।
मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में आठ गेंदों पर सात रन बनाए लेकिन इस दौरान देखा गया कि फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े ट्रैविस हेड लगातार स्लेज वॉर जारी रखे हुए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होती देखी गई। बाद में, ट्रैविस हेड ने ही सिराज का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया कैच लेने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने हवा में मुक्का मारकर जश्न मनाया। उनके और सिराज के बीच तीसरे दिन हुई स्लेजिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Clarification on the altercation between Head and Siraj #AUSvIND pic.twitter.com/3RuOXPvu2S
— OneCricket (@OneCricketApp) December 8, 2024