Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रैविस हेड ने 12 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ डाला शेन वॉटसन और ग्लेन मैक्सवेल का महारिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head 1000 T20I Runs)  ने शनिवार (7 सितंबर) को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए,...

Advertisement
ट्रैविस हेड ने 12 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ डाला शेन वॉटसन और ग्लेन मैक्सवेल का महारिकॉर्ड 
ट्रैविस हेड ने 12 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, तोड़ डाला शेन वॉटसन और ग्लेन मैक्सवेल का महारिकॉर्ड  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2024 • 03:44 PM

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head 1000 T20I Runs)  ने शनिवार (7 सितंबर) को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें दो चौके जड़े।  इस छोटी सी पारी के दौरान हेड ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2024 • 03:44 PM

हेड ने 35 पारी में अपने 1000 रन पूरे किए, इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल औऱ डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 29 पारी में 1000 रन पूरे किए थे। 

Trending

गौरतलब है कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मलान का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने इसके लिए 24 पारियां खेली थी। 

सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

एरॉन फिंच - 29 पारी

ट्रैविस हेड - 35 पारी

शेन वॉटसन - 36 पारी

ग्लेन मैक्सवेल - 36 पारी

डेविड वॉर्नर - 37 पारी

बता दें कि हेड ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में 80 रन की तूफानी पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 

हेड ने साल 2016 में एडिलेड में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। अभी तक 36 मैचों में उन्होंने 32.25 की औसत और 156 की स्ट्राईक रेट से 1003 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्कॉटलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसमें ब्रैंडन मैकमुलेन ने 39 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। कैमरून ग्रीन ने 39 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Advertisement

Advertisement