Travis Head's Run Out: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में एक ऐसा रन आउट हुआ, जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए। ट्रैविस हेड के इस अनोखे थ्रो ने सबका ध्यान खींचा और देखते ही देखते ये पल सोशल मीडिया पर छा गया। मैच में हालांकि बाज़ी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों के नाम रही।
मंगलवार (19 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में दर्शकों ने क्रिकेट का बेहद अनोखा नज़ारा देखा। साउथ अफ्रीका की पारी के 49वें ओवर में वियान मुल्डर ने शॉट खेला और गेंद सीधे ट्रैविस हेड के पास गई। हेड ने बिना देर किए गेंद को बिना देखे पीठ के पीछे से स्टंप्स की ओर फेंक दिया और चमत्कार हो गया कि गेंद सीधे स्टंप्स से टकराई और नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज़ प्रनेलन सुब्रायन आउट हो गए। खास बात ये थी कि उस समय उनका बल्ला हवा में था और क्रीज़ से बाहर।
VIDEO:
OH MY GOODNESS HOW HAS TRAVIS HEAD DONE THAT! BKTtires | PlayoftheDay AUSvSA pic.twitter.com/gEMxOp3dYd
mdash cricket.com.au (cricketcomau) August 19, 2025