ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head King Pair) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहली गेंद पर आउट होकर अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने उन्हें बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड इस मुकाबले की पहली पारी में भी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
हेड ऑस्ट्रेलिया के 146 साल के टेस्ट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं, जो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इससे पहले 2001 में भारत के खिलाफ एडम गिलक्रिस्ट, और 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ रयान हैरिस दोनों पारियों में पहल गेंद पर आउट हुए थे।
बता दें कि इस मुकाबले से पहले यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिली गई आखिरी पारी में भी हेड 0 पर आउट हुए थे। वह गाबा में दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
King pairs (golden ducks in both innings of a Test) for Australia :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 28, 2024
Adam Gilchrist v IND in 2001
Ryan Harris v ENG in 2010
Travis Head v WI in this match#AUSvWI