रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तूफानी पारी की बदौलत वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने शुक्रवार (26 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के क्वालीफायर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) को 7 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही वॉशिंगटन की टीम फाइनल में एंट्री कर ली है।
सैन फ्रांसिस्को के पास फाइनल में पहुंचने का एक औऱ मौका है, चैलेंजर में उसका मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स से होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम वॉशिंगटन के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सैन फ्रांसिस्को की टीम 19 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले 5 विकेट सिर्फ 66 रन के कुल स्कोर तक गिर गए। इसके बाद हसन खान ने कप्तान कोरी एंडरसन के साथ पारी को थोड़ा संभाला। हसन ने 36 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह छक्के जड़े। वहीं एंडरसन ने 19 गेंदों में 26 रन जोड़े। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
Washington Freedom are CHAMPIONSHIP BOUND! #MLC2024 | #CognizantMajorLeagueCricket | #T20 pic.twitter.com/3Cl9KUnWm1
— Major League Cricket (@MLCricket) July 26, 2024