लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो विवादित तरीके से रन आउट हुए जिसके बाद इस मुद्दे पर शुरू हुआ बवाल अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स से लेकर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक ने अपना मत रखकर इस घटना को गलत बताया है। हालांकि इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बैटर ट्रेविस हेड ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर इंग्लिश फैंस के होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, ट्रेविस हेड का मानना है कि अगर एलेक्स कैरी की जगह जॉनी बेयरस्टो भी वहां विकेटकीपर के तौर पर खड़े होते तो वह भी बल्लेबाज़ को इसी तरह आउट करने की कोशिश करते जैसा एलेक्स कैरी ने किया। ट्रेविस हेड ने LISTNR SPORT से बातचीत करते हुए जॉनी बेयरस्टो से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है।
This is the ashes, remember!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 4, 2023
Even Prime Ministers Won't Hold Back! #CricketTwitter #AUSvENG #Ashes #Australia #England #RishiSunak #AnthonyAlbanese #JonnyBairstow #AlexCarey pic.twitter.com/iixcdrHCJ7
हेड ने कहा, 'जॉनी बेयरस्टो बिल्कुल खुश नहीं थे और मैंने उन्हें याद दिलाया कि पिछले सप्ताह पहले टेस्ट (एजबेस्टन) के दौरान तुम भी मेरे साथ कुछ ऐसा ही करने वाले थे। मुझे लगा था कि ओवर खत्म हो गया और मैं क्रीज से बाहर निकलने वाला था। तभी उन्होंने मुझे रन आउट करने की कोशिश की।'