Advertisement

WATCH: ट्रैविस हेड ने बुमराह को भी नहीं बख्शा, देखिए कैसे किया खिलवाड़

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ट्रैविस हेड गेंदबाजों के लिए लगातार सिरदर्द बने हुए हैं और गाबा टेस्ट में भी यही देखने को मिला।

Advertisement
WATCH: ट्रैविस हेड ने बुमराह को भी नहीं बख्शा, देखिए कैसे किया खिलवाड़
WATCH: ट्रैविस हेड ने बुमराह को भी नहीं बख्शा, देखिए कैसे किया खिलवाड़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 15, 2024 • 10:21 AM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए लगातार सिरदर्द बने हुए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 89 रन बनाए और फिर एडिलेड में 140 रनों की बेखौफ पारी खेलकर भारत की हार में अहम भूमिका निभाई। अब उन्होंने तीसरे टेस्ट में भी शतक जड़कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 15, 2024 • 10:21 AM

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी हेड ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का भी लिहाज नहीं किया और उनकी गेंदों पर भी चौके लगाए। अक्सर आपने बुमराह के खिलाफ ऐसे रैम्प शॉट खेलते हुए बहुत कम बल्लेबाजों को देखा होगा और हेड उन्हीं बल्लेबाजों में से एक हैं।

Trending

48वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना बड़ी ही बेबाकी और जोश के साथ किया। ये 'राउंड द विकेट' से डाली गई एक शॉर्ट गेंद थी, जिस पर हेड ने थर्ड मैन की तरफ बाउंड्री के लिए खेल दिया। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। हेड ने सिर्फ 71 गेंदों में पचास रन बनाए और एडिलेड में जहां से छोड़ा था, वहीं से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने काफी तेजी से खेलते हुए अपना शतक भी पूरा कर लिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका, उस समय दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स नाबाद थे लेकिन  दूसरे दिन का खेल काफी दिलचस्प रहा और भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट चटका दिए। बुमराह ने सिर्फ 9 गेंदों में दोनोंं ओपनर्स को आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद हेड और स्मिथ ने पारी को संभाल लिया और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।

Advertisement

Advertisement