RCB के पूर्व बल्लेबाज ने 114 गेंदों में ठोका दोहरा शतक, सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए 160 रन
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वहां खेले जा रहे वनडे-कप में अद्भुत बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी अंदाज में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड...
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वहां खेले जा रहे वनडे-कप में अद्भुत बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी अंदाज में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ उनके गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
हेड ने ये दोहरा शतक महज 114 गेंदों में ही पूरा कर लिया जिसमें 25 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसके अलावा वो 127 गेंदों में वो 230 रन बनाकर आउट हुए और पारी में 28 चौके और 8 छक्के लगाने का कारनामा किया है। इस पारी के दौरान हेड ने 160 रन केवल चौके-छक्के से बनाए जो कि किसी करिश्मे से कम नहीं था।
Trending
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम से कई सालों से बाहर चल रहे हैं और साल 2018 के बाद उन्होंने अपने देश के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है।
दोनों टीमों के लिए यह मैच बारिश के कारण 48-48 ओवर का खेला गया और ट्रेविस हेड की टीम ने निर्धारित 48 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए हैं। हेड के अलावा टीम के ओपनर जैक वेदरल्ड ने भी 103 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि ट्रेविस हेड आईपीएल में भी साल 2016 से लेकर 2017 तक विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से उन्हें आरसीबी ने रिटेन नहीं किया और आगे भी किसी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।