Travis Head smashed double Hundred in One Day Cup against Queensland (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वहां खेले जा रहे वनडे-कप में अद्भुत बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी अंदाज में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ उनके गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
हेड ने ये दोहरा शतक महज 114 गेंदों में ही पूरा कर लिया जिसमें 25 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसके अलावा वो 127 गेंदों में वो 230 रन बनाकर आउट हुए और पारी में 28 चौके और 8 छक्के लगाने का कारनामा किया है। इस पारी के दौरान हेड ने 160 रन केवल चौके-छक्के से बनाए जो कि किसी करिश्मे से कम नहीं था।
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम से कई सालों से बाहर चल रहे हैं और साल 2018 के बाद उन्होंने अपने देश के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है।