ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई है। चौथे दिन तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में चार विकेट चटका लिए हैं। इन चार में से दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए जबकि दो विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए। हालांकि, भारत को पांचवां और सिराज को तीसरा विकेट भी मिल सकता था लेकिन अंपायर्स कॉल ने ट्रैविस हेड को बचा लिया।
ये घटना 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिली जब मोहम्मद सिराज की गेंद हेड के पैड्स पर जा लगी और गेंद पैड्स पर लगते ही सिराज ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अंपायर की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा और वो जश्न मनाते-मनाते कीपर ऋषभ पंत के पास जा पहुंचे लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
इसके बाद जब रिव्यू देखा गया तो पता चला कि ये अंपायर्स कॉल थी और अगर अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी होती तो रिव्यू भी हेड को ना बचा पाता। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Siraj starts celebrating!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2024
Oooops! #AUSvIND pic.twitter.com/Wk5petloTg