ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार क्रिकेटर ट्रैविस हेड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस को झटका दिया है। उन्होंने बर्नआउट की चिंताओं के बीच बिग बैश लीग (BBL) के चल रहे सीज़न से बाहर रहने का संकेत दिया है। बाएं हाथ के इस ओपनर ने कहा कि वो अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फ्रेश रहना चाहते हैं।
इस समय चल रही एशेज सीरीज को थकाने वाला बताते हुए हेड ने कहा कि उन्हें अगले साल क्रिकेट के एक और मुश्किल सीज़न से पहले ब्रेक की ज़रूरत है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने पहले ही एक व्यस्त घरेलू गर्मी का सामना किया है, जिसमें एशेज की तैयारी के तौर पर शेफील्ड शील्ड मैच खेलने से पहले भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ में हिस्सा लिया था। हेड एशेज में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने दो निर्णायक शतक लगाए हैं, जिसमें पर्थ में सीरीज़ के पहले मैच में तूफानी 123 रन शामिल हैं।
बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलने के बारे में पूछे जाने पर हेड ने न्यूज़ कॉर्प से कहा, "एशेज सीरीज़ के भावनात्मक तनाव और वर्ल्ड कप के मद्देनज़र शायद ये मुश्किल है। एशेज सीरीज़ में होना और खेलना भावनात्मक रूप से हमेशा मुश्किल होता है। इसलिए मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में फ्रेश होकर जाना ज़रूरी है।"