ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ 1 विकेट लेकर रचा आईपीएल में इतिहास, 'स्विंग के सुल्तान' को छोड़ा पीछे (Image Source: Google)
आईपीएल 2024 के 65वें मैच में बेशक राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये मैच राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के लिए यादगार बन गया। उन्होंने इस मैच में बेशक एक ही विकेट लिया लेकिन इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान बना दिया।
बोल्ट ने पंजाब की पारी के पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। जी हां, अब बोल्ट आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बोल्ट अब तक आईपीएल में खेलते हुए पहले ओवर में 28 विकेट चटका चुके हैं। जबकि भुवी 27 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर प्रवीण कुमार का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में खेलते हुए पहले ही ओवर में 15 शिकार किए।