ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला शनिवार (28 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ काफी काफी महंगे साबित हुए। इस मैच में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 10 ओवर में 77 रन लुटाए। वहीं मैट हेनरी ने 6.2 ओवर में 67, लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 ओवर में 38 रन और मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 80 रन खर्चे।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों के इस खराब प्रदर्शन के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कोर बोर्ड पर 389 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य टांगने पर सफल रही है। हालांकि आपको बता दें कि मैच में भले ही बोल्ट महंगे रहे, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर करते हुए कमाल की वापसी की जिसके दम पर ही न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों के आंकड़ें तक पहुंचने से रोका है।
जी हां, न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट जब अपना 10वां ओवर करने आए तब उन्होंने विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक तीन झटके दिये। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 49वें ओवर की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 387 रन बना चुकी थी और यहां से उन्हें 400 तक पहुंचने के लिए सिर्फ 13 रन बनाने थे। उनके पास अभी भी 4 विकेट बचे थे, ऐसे में सभी को लगा कि वह बेहद आसानी से 400 का आंकड़ा प्राप्त कर लेंगे।