ट्रेंट बोल्ट ने कहा- इन 3 बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल, लिस्ट में 2 भारतीय
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult ) की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में होती है। ट्रेंट बोल्ट ने अपनी धारधार गेंदबाजी से दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है।
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में होती है। ट्रेंट बोल्ट ने अपनी धारधार गेंदबाजी से दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। इस बीच ट्रेंट बोल्ट ने उन 3 बल्लेबाजों का नाम बताया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे मुश्किल होता है।
एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने उन 3 बल्लेबाजों का नाम बताया है जिनके सामने गेंदबाजी करने में उनके पसीने छूट जाते हैं। ट्रेंट बोल्ट ने कहा, 'क्रिस गेल, रोहित शर्मा और केएल राहुल वो तीन बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करने में मुझे बहुत ज्यादा मुश्किलें हुई हैं।'
Trending
32 साल का यह गेंदबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलता है। मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा का सामना अक्सर नेट्स में होता होगा। वहीं ट्रेंट बोल्ट कुछ सालों से जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर मुंबई की टीम की रीढ़ बने हुए हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि ट्रेंट बोल्ट को रफ्तार का सौदागर भी कहा जाता है। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 73 टेस्ट मैच 93 वनडे और 34 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में ब्रेट ली के नाम 292 वनडे में 169 और टी-20 मुकाबलों में 46 विकेट हैं। ट्रेंट बोल्ट के नाम 55 आईपीएल मैचों में 71 विकेट दर्ज हैं।