आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच की पहली पारी के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब राजस्थान की टीम फील्डिंग के लिए आई तो एक ऐसी घटना हुई जिसने राजस्थानी फैंस की धड़कनें बढ़ा दी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक रॉकेट थ्रो फेंका जो सीधा ट्रेंट बोल्ट के जा लगा और वो ज़मीन पर धड़ाम से जा गिरे। ये दूसरी पारी का तीसरा ओवर था जब केकेआर के सलामी बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने बोल्ट की गेंद को मिड-ऑन की तरफ खेला और एक रन लेने के लिए तुरंत दौड़ पड़े।
मिड ऑन पर खड़े कृष्णा ने गेंद को जल्दी से पकड़ा और विकेटकीपर के छोर पर एक रॉकेट थ्रो फेंक दिया लेकिन उनकी थ्रो के रास्ते में बोल्ट आ गए और ये तो गनीमत रही कि गेंद उनके शरीर पर ना लगकर उनके जूत पर लगी और वो बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस थ्रो में इतनी ताकत थी कि बोल्ट के जूते पर लगने के बाद वो ज़मीन पर गिर गए।
— Bleh (@rishabh2209420) May 2, 2022