New Zealand Cricket Team (Google Search)
12 फरवरी,नई दिल्ली। टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के समापन के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड की टीम में प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट के काऱण बोल्ट भारत के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे।
भारत के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच से पहले बोल्ट ने साथी गेंदबाज नील वैग्नर के साथ मिलकर नेट्स में काफी देर तक गेंदबाजी की प्रैक्टिस की थी।