Lendl Simmons (CPL Via Getty Images)
लेंडल सिमंस की धमाकेदार पारी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रर्दशन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) को 23वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 59 रनों से हरा दिया। नाइट राइडर्स के 174 रनों के जवाब में सेंट किट्स निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी।
नाइट राइडर्स की इस सीजन यह आठ मैचों में लगातार आठवीं जीत है। जबकि सेंट किट्स की आठ मैचों में सातवीं हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम की शुरूआथ खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर आमिर जंगू (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कॉलिन मुनरो (9) रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिमंस ने डैरेन ब्रावो के साथ मिलकर शतकीय साझदेरी की।