CPL 2020: कीरोन पोलार्ड ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल, नाइट राइडर्स ने दर्ज की लगातार 9वीं जीत
कप्तान कीरोन पोलार्ड के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीपीएल 2020 के 27वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 23 रन से हरा दिया। नाइट राइडर्स के 175 रनों के जवाब
कप्तान कीरोन पोलार्ड के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीपीएल 2020 के 27वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 23 रन से हरा दिया। नाइट राइडर्स के 175 रनों के जवाब में सेंट लूसिया निर्धारित 20 ओवरों में 7 विेकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स की इस सीजन यह लगातार 9वीं जीत है।
21 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी और गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के लिए पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे डैरेन ब्रावो ने 42 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं कप्तान पोलार्ड ने 21 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अळावा टिम सिफर्ट ने 33 और टाइन वेबस्टर ने 20 रन की पारी खेली।
सेंट लूसिया के लिए स्कॉट कुगैलाइन ने 2 विकेट, केसरिक विलियम्स, जहीर खान औऱ कप्तान डैरेन सैमी ने 1-1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया जॉक्स को पहला झटका किमानी मेलियस (12) के रूप में 25 रन के कुल स्कोर पर लगा। इसके बाद मार्क डेयल और आंद्रे फ्लेचर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। डेयल ने 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 40 रन, वहीं फ्लेचर ने 27 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई और खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
नाइट राइडर्स के लिए पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं जेडन सिल्स औऱ ड्वेन ब्रावो ने 2-2 शिकार किए।