ब्रावो ब्रदर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बुधवार को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के 13वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 6 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार नाइट राइडर्स को 9 ओवरों में 72 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने एक ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। अब तक चार मैचों में यह नाइट राइडर्स की लगातार चौथी जीत है। ड्वेन ब्रावो को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लगातार तीन जीत हासिल करने वाली सेंट लूसिया जॉक्स की यह इस सीजन की दूसरी हार है। जब बारिश के कारण खेल रोका गया उस समय सेंट लूसिया का स्कोर 17.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन था।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जॉक्स की टीम की शुरूआत खराब रही और पावरप्ले के अंदर उसके तीन विकेट गिर गए। जिसमें से दो विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए। इस दौरान वह 500 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। इसके बाद नजीबुल्लाह (21) ने मार्क डेयल के साथ मिलकर चौथे विकेट की साझेदारी की,लेकिन भारत के 48 वर्षीय स्पिनर प्रवीण तांबे के गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कीरोन पोलार्ड को कैच थमा बैठे।