गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पहले सेमीफाइनल में जमैका तलावास को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेहतरीन प्रदर्शन कर रही नाइट राइडर्स की इस सीजन यह लगातार 11वीं जीत है।
तलावास के 107 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स की टीम ने 5 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की।
10 सितंबर को फाइनल मुकाबले में नाइट राइडर्स का मुकाबला सेंट लूसिया जॉक्स से होगा।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जमैका तलावास की शुरूआत बहुत खराब रही और 5 ओवर में सिर्फ 25 रन के स्कोर पर 4 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रमाह बोनर ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े। लेकिन बोनर के आउट होने के बाद पारी की रफ्तार धीमी हो गई औऱ बहुत मुश्खिल से टीम 100 रन का स्कोर पार क पाई।