T20 मैच में 21 गेंदों में लगा शतक, टूटा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
28 अप्रैल, नई दिल्ली। T20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जानें क्रिस गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया। 23 साल के कैरेबियाई खिलाड़ी इराक थॉमस ने सिर्फ 21 गेंदों में शतक जड़कर यह शानदार रिकॉर्ड
28 अप्रैल, नई दिल्ली। T20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जानें क्रिस गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया। 23 साल के कैरेबियाई खिलाड़ी इराक थॉमस ने सिर्फ 21 गेंदों में शतक जड़कर यह शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज़ में टोबेगो क्रिकेट एसोसिशन T20 टूर्नामेंट स्क्रेबॉरह और स्पेसाइड्स के बीच खेले गए मुकाबले में स्पेसाइड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इराक थॉमस की टीम स्क्रेबॉरह के सामने 152 रनों का टारगेट रखा। इसके बाद इराक ने धमाकेदार पारी खेली औऱ महज़ 31 गेंदों पर 131 रन बनाकर अपनी टीम शानदार जीत लिया। इराक थॉमस ने 21 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, उनकी पूरी पारी में 15 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
Trending
गौरतलब है कि क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में क्रिस गेल 175 रन बनाकर नाबाद रहे थे।