आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। अर्शदीप ने इस मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके आखिरी दो विकेट मैच के आखिरी ओवर में आए और इस दौरान उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार स्टंप्स तोड़े।
अर्शदीप के दो बार स्टंप्स तोड़ने से बीसीसीआई को 50 से 70 लाख तक का नुकसान हुआ है। वहीं, उन्हीं की टीम ने मुंबई पुलिस के मज़े लेने की कोशिश की और ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करके अर्शदीप के स्टंप्स तोड़ने की शिकायत की जिस पर बाद में मुंबई पुलिस ने मजेदार जवाब दिया।
पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए एक टूटी हुई स्टंप की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैलो मुंबई पुलिस, हमें एक शिकायत दर्ज करवानी है।'