Twitter Hails India's 36 run Win Against Australia in WWC Semis ()
मुंबई, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और विराट कोहली सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को सराहा। उल्लेखनीय है कि हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत की धुआंधार पारी के दम पर भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को गुरुवार को डर्बी में खेले गए सेमीफाइनल मैच में 36 रनों से हरा दिया।
भारतीय टीम का सामना खिताबी मुकाबले में रविवार को लंदन के द लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड से होगा।
इस टूर्नामेंट में दूसरी बार महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2005 में टीम खिताबी मुकाबले तक का रास्ता तय कर पाई थी। हालांकि, उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।