विराट,सचिन समेत बॉलीवुड स्टार्स ने दी टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने पर बधाई
मुंबई, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और विराट कोहली सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को सराहा। उल्लेखनीय है कि
मुंबई, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और विराट कोहली सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को सराहा। उल्लेखनीय है कि हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत की धुआंधार पारी के दम पर भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को गुरुवार को डर्बी में खेले गए सेमीफाइनल मैच में 36 रनों से हरा दिया।
भारतीय टीम का सामना खिताबी मुकाबले में रविवार को लंदन के द लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड से होगा।
Trending
इस टूर्नामेंट में दूसरी बार महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2005 में टीम खिताबी मुकाबले तक का रास्ता तय कर पाई थी। हालांकि, उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए अमिताभ ने कहा, "बधाई हो। महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। शुभकामनाएं।"
T 2491 - CONGRATULATIONS .. !! Indian Women's Cricket team .. beat the Aussies to enter the FINAL in World Cup .. all the best .. !!! pic.twitter.com/vWBJYhoSFw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 20, 2017
शाहरुख ने अपने बधाई संदेश में लिखा, "शानदार हरमनप्रीत। इस टूर्नामेंट को जीत लो भारतीय टीम।"
Wow @Imharmanpreet Go India win this one!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 20, 2017
दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन ने अपने संदेश में कहा, "भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।"
Brilliant finish by the #WomenInBlue! The pic says it all! Here we come Lord's! My best wishes for the final against England #AUSvIND #WWC17 pic.twitter.com/WPNLsLFhuE
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 20, 2017
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने कहा, "क्या शानदार पारी रही हरमनप्रीत की। टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन कोशिशें।"
What an innings by @ImHarmanpreet and a brilliant effort by the bowlers also so far.. #INDvAUS @BCCIWomen #ICCWomensWorldCup2017
— Virat Kohli (@imVkohli) July 20, 2017
अनिल कपूर ने कहा, "आईसीसी महिला विश्व कप.. ('मुबारकां' के) प्रचार के बीच भारत-आस्ट्रेलिया का मैच देखा। शानदार। आगे बढ़ो महिला टीम। शानदार पारी हरमनप्रीत।"
Keeping a tracking on the #ICCWorldCup #INDvsAUS game amidst promotions. Come on #WomenInBlue. Well done Harmanpreet Kaur. pic.twitter.com/HzfJlEiLXm
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 20, 2017
सोनू सूद ने कहा, "बेहतरीन हरमनप्रीत पर गर्व है। ऐसे ही चमकते रहें।"
Proud of our #moga girl @ImHarmanpreet ...keep shining always. You are here to RULE