सौरव गांगुली को आया हार्ट अटैक, सहवाग से लेकर साहा तक सभी खिलाड़ी हैं हैरान
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई है। शनिवार...
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई है। शनिवार सुबह घर पर जिम करते हुए दादा को चक्कर आया इसके बाद बिना किसी देरी के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया गया है।
इस खबर के बाहर आते ही फैंस में दुख की लहर दौड़ गई है वहीं साथी खिलाड़ी सौरव गांगुली के जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने ट्वीट कर लिखा, 'दादा के बारे में सुनकर हैरान हूं। प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'
Trending
वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा, 'दादा जल्दी से ठीक होने का। आपके जल्द से जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।' अजिंक्य रहाणे ने लिखा, 'दादा आपके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहा हूं। प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं।' हरभजन सिंह ने लिखा, 'दादा जल्द से जल्द ठीक हो जाओ।'
Shocked to hear about Dadi! Wishing him a speedy recovery..@SGanguly99
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) January 2, 2021
Dada , jaldi se theek hone ka.
Praying for your quick and speedy recovery @SGanguly99 .— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 2, 2021Wishing you a speedy recovery Dada, @SGanguly99 . Praying that you get well soon
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) January 2, 2021Dada @SGanguly99 Get well soon
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 2, 2021Get well soon dada @SGanguly99 pic.twitter.com/swAZQlnXnO
— Mohammad Shami (@MdShami11) January 2, 2021बता दें कि फिलहाल सौरव गांगुली की हालत स्थिर बताई जा रही है। सौरव गांगुली भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं। सौरव गांगुली की तबियत खराब होने पर क्रिकेट जगत के साथ ही पॉलिटिक्स जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है और सभी जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।