Advertisement

'खेलता नहीं हूं क्रिकेट पर ले लूं तेरी विकेट', गौतम गंभीर ने की जो रूट की तारीफ; यूजर्स बोले लग गई 'पनौती'

India vs England: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की तारीफ की है। गंभीर के ऐसा करने पर यूजर्स पनौती लगाने के लिए उनको शुक्रिया कह रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Gautam Gambhir Praise England Captain Joe Root
Cricket Image for Gautam Gambhir Praise England Captain Joe Root (Gautam Gambhir (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 11, 2021 • 06:53 PM

India vs England: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा पनौती घोषित कर दिया गया है। बीते कुछ वक्त से इत्तेफाकन गौतम गंभीर जिस भी खिलाड़ी या टीम को लेकर कुछ भी कमेंट करते हैं तो फिर उसका उल्टा हो जाता है। बीते दिनों गंभीर ने भविष्यवाणी की थी कि इंग्लैंड टीम भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीतेगी लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 11, 2021 • 06:53 PM

इस भविष्यवाणी के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर काफी ट्रोल हुए थे। हालांकि अब गौतम गंभीर ने जो बात कही है उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनको शुक्रिया कह रहे हैं। दरअसल गंभीर ने एक चैट शो के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की तारीफ करते हुए कहा, 'जो रूट के तीन टेस्ट मैचों में 600 रन हैं, वह भी उपमहाद्वीप में जहां गेंद पहले दिन से ही घूमने लगती है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने श्रीलंका में क्या किया है। वह पूरे नियंत्रण में नजर आ रहे हैं।'

Trending

गौतम गंभीर के इस बयान के बाद एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'बस यही चाहिए था अब रूट को पनौती लग गई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद गौतम सर अब वक्त आ गया है कि जो रूट 30-40 पर आउट होना शुरू हो जाए। वहीं अन्य यूजरों द्वारा भी गौतम के इस कमेंट पर मजेदार मीम शेयर किया जा रहा है।

बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से करारी शिक्सत का सामना करना पड़ा था। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से खेला जाएगी और उस मैच में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम उसे जीते और टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ जाए।

Advertisement

Advertisement