'श्रीसंत, आरपी सिंह और इरफान पठान के साथ हमनें वर्ल्ड कप जीता है'
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त की, जबकि अन्य ने इसे किसी और खिलाड़ी के लिए हीरो बनने के अवसर के रूप में देखा।
जसप्रीत बुमराह के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर ट्विटर पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'श्रीसंत, आरपी सिंह और इरफान पठान के साथ हमनें वर्ल्ड कप जीता है। ज़रूर बुमराह का ना होना एक बहुत बड़ा नुकसान है। जरा सोचें पहली बार अंडरडॉग के रूप में हम खेलने जा रहे हैं। इससे बुरा और क्या हो सकता है, हो सकता है एक और ग्रुप स्टेज एलिमिनेशन! शायद इन हालातों में कोई नया हीरो निकलकर आ जाए।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के पास मौका है कि वो इस बड़े टूर्नामेंट में खुदको साबित कर पाएं।' वहीं इसके अलावा अन्य यूजर्स भी जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ रिएक्शन पर जो यूजर्स सोशल मीडिया पर दे रहे हैं-
Trending
Won a world cup with Sreesanth RP Singh and Irfan Pathan!
— Gagan Chawla (@toecrushrzzz) September 29, 2022
Sure Bumrah missing is a massive loss, Think about it, good to go for the first time as underdogs !
What worse can happen, may be another group stage elimination!
Amidst the ruins and ashes, may be a new hero emerges!
Bumrah and Archer landing at Wankhede on 29th March for IPL opener. pic.twitter.com/RWof04fAAe
— viroot (@topgun_mav11) September 29, 2022
मालूम हो कि पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्होंने पहला टी-20 मैच नहीं खेला। बाद में पता चला कि उनकी ये चोट गंभीर है।
ICT fans after seeing the Bumrah news:pic.twitter.com/U8HTurwMOR
— Manya (@CSKian716) September 29, 2022
We will play the world cup without Jadeja and Bumrah pic.twitter.com/2d5dfHKnGC
— Sagar (@sagarcasm) September 29, 2022
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दिग्गज
जसप्रीत बुमराह कम से कम 4 से 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 6.62 की Econ और 20.23 की शानदार औसत के साथ बुमराह ने 70 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह की गिनती टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है।