Advertisement

'न्यूजीलैंड माफी मांगो तुमने पाकिस्तानी फैंस के साथ शर्मनाक विश्वासघात किया'

PAKvNZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है।  न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया।

Advertisement
Cricket Image for Twitter Reaction After New Zealand Tour Of Pakistan Abandoned After Security Alert
Cricket Image for Twitter Reaction After New Zealand Tour Of Pakistan Abandoned After Security Alert (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 17, 2021 • 04:40 PM

PAKvNZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है।  न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया। टॉस से ठीक 5 मिनट पहले यह खबर सामने आई जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस में मातम पसरा हुआ है और वह जमकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ट्रोल कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 17, 2021 • 04:40 PM

एक ने लिखा, ' विश्व कप मैचों को छोड़कर पीसीबी को न्यूजीलैंड के साथ सभी मैचों का बहिष्कार करना चाहिए। जब तक वे माफी नहीं मांगते और पाकिस्तान में पूरी सीरीज आयोजित नहीं करते। इससे कम कुछ भी पाकिस्तानी फैंस के साथ शर्मनाक विश्वासघात होगा।' दूसरे यूजर ने पाकिस्तान गए दूसरे खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया को यह दिखाने के लिए कि पाकिस्तान सबसे सुरक्षित देश है, धन्यवाद साथियों। लेकिन न्यूजीलैंड ने अच्छा नहीं किया।'

Trending

उमर गुल ने लिखा, 'क्रिकेट के खेल के लिए एक बहुत ही दुखद दिन! जब पाकिस्तान क्रिकेट पुनरुद्धार की राह पर था, तब यह दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ आता है। पाकिस्तान के पास दुनिया की सबसे अच्छी सुरक्षा एजेंसी है और जब आपको उस तरह की सुरक्षा मिलती है, तो इसका मतलब है कि वह सुरक्षित है!'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी।

Advertisement

Advertisement