'न्यूजीलैंड माफी मांगो तुमने पाकिस्तानी फैंस के साथ शर्मनाक विश्वासघात किया'
PAKvNZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया।
PAKvNZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया। टॉस से ठीक 5 मिनट पहले यह खबर सामने आई जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस में मातम पसरा हुआ है और वह जमकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ट्रोल कर रहे हैं।
एक ने लिखा, ' विश्व कप मैचों को छोड़कर पीसीबी को न्यूजीलैंड के साथ सभी मैचों का बहिष्कार करना चाहिए। जब तक वे माफी नहीं मांगते और पाकिस्तान में पूरी सीरीज आयोजित नहीं करते। इससे कम कुछ भी पाकिस्तानी फैंस के साथ शर्मनाक विश्वासघात होगा।' दूसरे यूजर ने पाकिस्तान गए दूसरे खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया को यह दिखाने के लिए कि पाकिस्तान सबसे सुरक्षित देश है, धन्यवाद साथियों। लेकिन न्यूजीलैंड ने अच्छा नहीं किया।'
Trending
PCB should boycott all matches with New Zealand @blackcaps, barring World cup matches, until they apologize and hold a full series in Pakistan. Anything less is a shameful betrayal of Pakistani fans. #PAKvNZ
— Asfandyar Bhittani (@BhittaniKhannnn) September 17, 2021
Thank you mates for showing the world that pakistan is safest country. #PAKvNZ
— JahanZaib (@JahanZaibb_) September 17, 2021
But New Zealand did not do well. pic.twitter.com/lOfI6cJWu2
This is Real Test of Pakistan Government and Ramiz Raja.
— Rising Pakistan(@Pakcoalition) September 17, 2021
We Demand Complete Boycott of New Zealand at all level.
#PakvNz
They would not have got such security even in New Zealand
— h-m-m-a-d (@iamhmmad1) September 17, 2021
!
They don’t deserve this !
BCCI
Postponed #PAKvNZ pic.twitter.com/VwtIFXUoKU
उमर गुल ने लिखा, 'क्रिकेट के खेल के लिए एक बहुत ही दुखद दिन! जब पाकिस्तान क्रिकेट पुनरुद्धार की राह पर था, तब यह दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ आता है। पाकिस्तान के पास दुनिया की सबसे अच्छी सुरक्षा एजेंसी है और जब आपको उस तरह की सुरक्षा मिलती है, तो इसका मतलब है कि वह सुरक्षित है!'
A very sad day for the game of cricket! When Pakistan was well on way for the revival of cricket, this unfortunate turn takes place. Pakistan has one of the best security agency in the world and when u get that kind of security, it surely means it’s safe! #PAKvNZ
— Umar Gul (@mdk_gul) September 17, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी।