ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के सीमर मिचेल स्टार्क की घातक डिलीवरी से जो रूट के कमर के निचले हिस्से पर चोट लग गई थी। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए वो जमीन पर गिर पड़े थे।
जो रूट काफी ज्यादा तकलीफ में थे उनके चेहर के भाव इस बात को साफ दर्शा भी रहे थे। जांच के बाद वो फिर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए लेकिन रन लेने के दौरान वो काफी दर्द में नजर आ रहे थे और उनकी चाल पूरी तरह से बदली हुई दिख रही थी। जो रूट की चाल देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग जोर-जोर से हंसने लगे थे।
रिकी पोंटिंग के अलावा अन्य कमेंटेटर के भी हंसते हंसते आंख से आंसू निकल आए थे। सोशल मीडिया पर रिकी पोंटिंग का यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया वहीं यूजर्स जमकर रिकी पोंटिंग को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कप्तान जो उस दस्ते में एकमात्र होनहार खिलाड़ी है वो गंभीर चोट के साथ भी कुछ करने की कोशिश कर रहा था। और ये पंडित इसका मजाक उड़ा रहे हैं।'
The captain who is also the only promising player in that squad trying to do something even with some serious injury, and these pundits opt to crack a joke out of it.
— 0217 (@zeroto7teen) December 20, 2021