VIDEO: रूट को दर्द में देखकर पोंटिंग के हंसते-हंसते निकले आंसू, लोगों का फूटा गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जो रूट काफी ज्यादा तकलीफ में थे उनके चेहर के भाव इस बात को साफ दर्शा रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के सीमर मिचेल स्टार्क की घातक डिलीवरी से जो रूट के कमर के निचले हिस्से पर चोट लग गई थी। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए वो जमीन पर गिर पड़े थे।
जो रूट काफी ज्यादा तकलीफ में थे उनके चेहर के भाव इस बात को साफ दर्शा भी रहे थे। जांच के बाद वो फिर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए लेकिन रन लेने के दौरान वो काफी दर्द में नजर आ रहे थे और उनकी चाल पूरी तरह से बदली हुई दिख रही थी। जो रूट की चाल देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग जोर-जोर से हंसने लगे थे।
Trending
रिकी पोंटिंग के अलावा अन्य कमेंटेटर के भी हंसते हंसते आंख से आंसू निकल आए थे। सोशल मीडिया पर रिकी पोंटिंग का यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया वहीं यूजर्स जमकर रिकी पोंटिंग को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कप्तान जो उस दस्ते में एकमात्र होनहार खिलाड़ी है वो गंभीर चोट के साथ भी कुछ करने की कोशिश कर रहा था। और ये पंडित इसका मजाक उड़ा रहे हैं।'
The captain who is also the only promising player in that squad trying to do something even with some serious injury, and these pundits opt to crack a joke out of it.
— 0217 (@zeroto7teen) December 20, 2021
दूसरे यूजर ने रिकी पोंटिंग को ट्रोल करते हुए लिखा, 'सीरियसली???? क्या यह मजाकिया है ?? मेरा मतलब है कि यह बिल्कुल भी मजाकिया है ??? वह दर्द के कारण ऐसे भागा, यह हंसने की बात ही नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई पूरी तरह से पागल हो चुके हैं।'
Seriously???? Is it that funny?? I mean is it funny at all??? He ran like that because of the pain, it is not something to laugh at all @RickyPonting
— Anuruddha Wimalasena (@AnuruddhaWimal6) December 19, 2021
Whats there to laugh.
— Krix (@krixunknown) December 20, 2021
Australians have gone mad
Khikhikhiiii that wasn't funny at all ...... You aussies prove time and again what you are famous for !!
— Niraj (@sportsgeek07) December 19, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि जो रूट दूसरे एशेज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 24 रन पर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में तीसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें फिर से 26 दिसंबर 2021 को आमने-सामने होंगी।