'जब आप मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हो, तब आप 13 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे होते हो'
Anjali Sarvani Catch: थर्ड अंपायर ने अंजली सरवानी के कैच पर हेली मैथ्यूज को नॉट आउट दिया जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर के डिसीजन पर सवाल कर रहे हैं।
Anjali Sarvani Catch: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बीते शनिवार (24 मार्च) को वुमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला गया था जिसे MI ने 72 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना घटी जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस की इनिंग के दौरान थर्ड अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया जिसकी वजह से अब फैंस का गुस्सा फूट रहा है।
यह घटना MI की पारी के 9वें ओवर में घटी। दीप्ति शर्मा अपना पहला ओवर करने आईं थी और मुंबई के खिलाड़ी मैदान पर संघर्ष कर रहे थे। यहां हेली मैथ्यूज स्ट्राइक पर थी और उन्होंने प्रेशर में हवाई शॉट लगा दिया। यह गेंद बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई जहां अंजली सरवानी ने शानदार डाइव करके कैच पकड़ा।
Trending
सरवानी के कैच के बाद ग्राउंड अंपायर ने फाइनल फैसले के लिए थर्ड अंपायर से मदद मांगी। थर्ड अंपायर ने काफी देर तक घटना को देखा और अंत में गेंद जमीन को छू रही है यह फैसला देते हुए हेली मैथ्यूज को नॉट आउट करार कर दिया। थर्ड अंपायर के फैसले से क्रिकेट फैंस बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। फैंस के अलावा क्रिकेट दिग्गजों ने भी अंपायर के फैसल को काफी गलत बताया है।
ICYMI!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
Close call near the ropes but a sensational fielding effort by Anjali Sarvani in the outfield#TATAWPL | #Eliminator | #MIvUPW
Check it out https://t.co/VZ2anMBg3f
सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह कैसे नॉन आउट हो सकता है? यह एक दम क्लीन कैच है।' ज्योति शर्मा नाम की यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'ये आउट है। थर्ड अंपायर का गलत फैसला।' एक यूजर ने MI को ट्रोल किया और लिखा, 'जब आप मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रहे हो आप 13 प्लेयर्स के खिलाफ खेल रहे हो।'
How was that not out ???? Such a clean catch . Shocker of a decision . #wpl
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) March 24, 2023
When you play against MI
— Visheshta Jotwani (@visheshtaaa_j15) March 24, 2023
You play against 13 players
Anjali Sarvani took brilliant catch.. But, 3rd umpire gave that NOT OUT.
Hayley Matthews survives !
When Mumbai Indians can't win, They try all the cheap tricks like 2019 final Dhoni run-out #WPL2023
We now need a DRS to review the third umpire's decisions https://t.co/qnBpxoz44d
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) March 24, 2023
That was out yar!!!! Fingers never touched the ground Bad decision by the third umpire #AnjaliSarvani #DeeptiSharma #AlyssaHealy #HayleyMatthews #UPWarriorzUttarDega #UPVsMI #WPL
— Jyoti Sharma (@sm1morepolite1) March 24, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने नेट साइवर ब्रंट की शानदार 72 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में कुल 182 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम महज 110 रन ही बना सकी और 17.4 ओवर में सिमट गई। ईसी वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। अब टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।