Anjali Sarvani Catch: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बीते शनिवार (24 मार्च) को वुमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला गया था जिसे MI ने 72 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना घटी जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस की इनिंग के दौरान थर्ड अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया जिसकी वजह से अब फैंस का गुस्सा फूट रहा है।
यह घटना MI की पारी के 9वें ओवर में घटी। दीप्ति शर्मा अपना पहला ओवर करने आईं थी और मुंबई के खिलाड़ी मैदान पर संघर्ष कर रहे थे। यहां हेली मैथ्यूज स्ट्राइक पर थी और उन्होंने प्रेशर में हवाई शॉट लगा दिया। यह गेंद बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई जहां अंजली सरवानी ने शानदार डाइव करके कैच पकड़ा।
सरवानी के कैच के बाद ग्राउंड अंपायर ने फाइनल फैसले के लिए थर्ड अंपायर से मदद मांगी। थर्ड अंपायर ने काफी देर तक घटना को देखा और अंत में गेंद जमीन को छू रही है यह फैसला देते हुए हेली मैथ्यूज को नॉट आउट करार कर दिया। थर्ड अंपायर के फैसले से क्रिकेट फैंस बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। फैंस के अलावा क्रिकेट दिग्गजों ने भी अंपायर के फैसल को काफी गलत बताया है।
ICYMI!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
Close call near the ropes but a sensational fielding effort by Anjali Sarvani in the outfield#TATAWPL | #Eliminator | #MIvUPW
Check it out https://t.co/VZ2anMBg3f