Cricket Image for 'धीरे-धीरे समझ आ रहा है क्यों गांगुली ने मेरी जगह माही भाई को टीम में ले लिया था' (Dinesh Karthik)
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अब तक पूरी तरह रनों के लिए संघर्ष करते नज़र आए हैं। RCB के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी दिनेश कार्तिक पहली गेंद पर बिना अपना खाता खोले आउट हो गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ की फॉर्म बेहद खराब है जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
IPL 2023 में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए कार्तिक
दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल सीजन 2023 अब तक किसी बुरे सपने जैसा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने चार मैचों में कुल मिलाकर 10 रन बनाए हैं जिसके दौरान उन्हें दो बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा है। इतना ही नहीं, इस दौरान दिनेश कार्तिक सिर्फ एक बार नाबाद रहे हैं।